कपिल देव के नजर में कोहली नहीं ये खिलाड़ी है सबसे बेहतरीन ()
21 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिकेट का हर दिग्गज कोहली का दिवाना हो गया है और उनकी जमकर तारीफ करता है। लेकिन भारत के महान कप्तान कपिल देव के अनुसार विराट कोहली बेशक अच्छे कप्तान साबित हो रहे हैं, लेकिन वह मौजूदा भारतीय टीम में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं है।
BREAKING: विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, धोनी टेस्ट टीम में लौटे
इंडिया टुडे से बातचीत में कपिल देव ने कहा “विराट कोहली कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे है। विराट को कप्तानी के लिहाज से अपनी पहचान खुद स्थापित करनी होगी और मुझे लगता है कि वे इसमें सफल भी होंगे। हर खिलाड़ी अपने व्यक्तित्व और प्रदर्शन के साथ आता है और अपनी पहचान खुद बनाता है।”