पांचवें वनडे से पहले रॉस टेलर ने रची "मामा शकुनी" रणनीति, भारत को किया आगाह ()
29 अक्टूबर, विजाग (CRICKETNMORE) आज होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने कहा है कि पांचवे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम अच्छा खेल दिखाकर सीरीज जीतने की भरपूर कोशिश करेगी। BREAKING: पांचवें वनडे से रोहित शर्मा बाहर
मीडिया से बात करते हुए रॉस टेलर ने कहा कि जिस तरह से हमारी टीम ने भारत दौरे पर वापसी की है वो शानदार है। हमारे खिलाड़ी आत्मविश्वास में हैं और आज होने वाले अंतिम इम्तिहान में सौ फीसदी देकर भारत को हराने की हर संभव कोशिश करगें।
भारतीय मूल का यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल: BREAKING
इसके अलावा इस धमाकेदार दायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि पिछले 4 महिने ने न्यूजीलैंड की टीम दौरा कर रही है जिससे हर एक न्यूजीलैंड खिलाड़ी अब दौरे का अंत एक सुखद क्लाइमैक्स के साथ करना चाहता है।