OMG: सौरव गांगुली ने खोला सचिन के बारे में यह गजब का राज, जो आजतक एक राज था ()
1 अक्टूबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में चल रहा है। ऐसे में कोलकाता में एक टॉक शो के दौरान प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के बारे में एक भयानक राज खोल दिया है जो आजतक एक राज था ।
बुरी खबर: वर्ल्ड कप में अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला!
टॉक शो में गांगुली ने सचिन के बारे में बताया कि सचिन तेंदुलकर अपनी बल्लेबाजी के अलावा कपड़े की खरीदारी भी काफी किया करते थे। गांगुली ने सचिन के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि या तो सचिन क्रिकेट में रनों का अंबार लगाते रहता था या फिर खाली समय में खरीदारी किया करता था।
गंभीर ने कोहली के लिए ऐसा कर पेश की दोस्ती की नई मिसाल, जरूर जानें
किसी टेस्ट मैच में सचिन शतक लगाता और अगले ही दिन बाजार जाकर खुब सारी खरीददारी करता था। सचिन के अलमारी कपड़ों से भरी रहती थी। सचिन के अलावा वीवीएस लक्ष्मण के बारे में गांगुली ने कहा कि वो हमेशा देर से पहुंचता था।