Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: देखिए साहा का बेमीसाल कारनामा, जब धोनी की तरह बनकर किया कमाल

18 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया और दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर अंग्रेज टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया। 84 साल में टीम इंडिया

Advertisement
देखिए साहा का बेमीसाल कारनामा, जब धोनी तरह बनकर किया कमाल
देखिए साहा का बेमीसाल कारनामा, जब धोनी तरह बनकर किया कमाल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 18, 2016 • 06:31 PM

18 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया और दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर अंग्रेज टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया। 84 साल में टीम इंडिया के साथ पहली बार हुआ ऐसा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 18, 2016 • 06:31 PM

दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 103 रन 5 विकेट पर बना लिए थे। गौरतलब है कि पहली पारी में भारत की टीम ने 455 रन बनाए थे । इस तरह से भारत की टीम इंग्लैंड से 352 रन आगे हैं। VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..

Trending

तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज चाहेंगे कि इंग्लैंड के बाकी बचे बल्लेबाजों को जल्द आउट कर फॉलोऑन दिया जाए ताकि मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाया जा सके। VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के

विशाखापट्नम  टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पहले तो अपनी बेहतरीन गेंद से मोहम्मद शामी ने कुक को क्लीन बोल्ड किया तो वहीं अश्विन ने भी कमाल की गेंदबाजी कर इंग्लैंड बल्लेबाजों को मुश्किल हालात में पहुंचा दिया।

एक तरफ जहां भारतीय गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस की तो वहीं भारत के फील्डरों ने भी गजब की फील्डिंग की। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

यहां तक की इंग्लैंड ओपनर हसीब हमीद को विकेटकीपर साहा और जयंत यादव ने अपनी कमाल की स्किल दिखाकर रन आउट कर दिया।

खासकर साहा ने जिस तरह से जयंत यादव के थ्रो को स्टंप पर लगाई वो धोनी की विकेट कीपिंग की तरह ही था। भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

 आपको याद हो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में धोनी ने जिस तरह से रऩ आउट किया था उसी तरह से साहा ने आज हसीब को रन आउट कर क्रिकेट फैन्स को यह उम्मीद दिला दी है कि आने वाले समय में वो एक शानदार विकेटकीपर बन जाएगें और अपने आदर्श धोनी की भरपाई पूरी तरह से कर देगें।

यहां देखिए जब साहा बना धोनी..

Advertisement

TAGS
Advertisement