Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली के इस चहेते युवा क्रिकेटर ने लिया ये बड़ा संकल्प

10 जुलाई, नई दिल्ली (CRICETNMORE)। आईपीएल 2016 में रॉयल चैंलेंजर्स के कप्तान कोहली ने अपने टीम के युवा खिलाड़ी सरफराज खान की फिटनेस को लेकर निराशा जाहिर की थी जिसके कारण अंडर – 19 भारतीय टीम के इस युवा स्टार

Advertisement
कोहली के इस चेहेते युवा क्रिकेटर ने लिया ये बड़ा संकल्प
कोहली के इस चेहेते युवा क्रिकेटर ने लिया ये बड़ा संकल्प ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 10, 2016 • 03:42 PM

10 जुलाई, नई दिल्ली (CRICETNMORE)। आईपीएल 2016 में रॉयल चैंलेंजर्स के कप्तान कोहली ने अपने टीम के युवा खिलाड़ी सरफराज खान की फिटनेस को लेकर निराशा जाहिर की थी जिसके कारण अंडर – 19 भारतीय टीम के इस युवा स्टार खिलाड़ी को आईपीएल 9 के ज्यादातर मैचों से बाहर रहना पड़ा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 10, 2016 • 03:42 PM

आपको बता दें कि आईपीएल 9 के दौरान शुरुआती 5 मैचों के बाद ही कोहली ने सरफराज खान को बेंच पर बैठा दिया था। जिसके बाद कोहली ने एक बयान में सरफराज खान के बारे में कहा था कि सरफराज के सात फिटनेस की समस्या है। सरफराज को अपने फिटनेस पर ध्यान देना होगा जिससे उनकी फील्डिंग लाइव मैचों के दौरान सुधर सके।

Trending

याद दिला दें कि विराट कोहली ने आईपीएल 9 के फाइनल के बाद सरफराज को बैट और ग्लव्स भेंट में दी थी. सऱफराज ने कोहली के बारे में कहा है कि विराट सर ने मुझे अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करने को कहा है और मैं कोहली के विश्वास पर जरुर खड़ा उतरूगा।

गौरतलब है कि कोहली के द्वारा अपने फिटनेस पर ध्यान देने के सलाह को सऱफराज ने गंभीरता से लिया है और भारतीय टीम के फिटनेस गुरु शंकर बासु के द्वार चेन्नई में चलाए जा रहे फिटनेस कैंप में सरफराज खान चले गए हैं। सरफराज खान ने एक ऑन लाइन वेबसाइट को दिए गए साक्षात्कार में कहा है कि कोहली के सलाह को मैनें गांठ बांध लिया है। मैं बासु सर के साथ मिलकर अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान दूंगा। मुझे पता हैं कि कोहली ने मेरे भलाई के लिए मुझे ऐसी सलाह दी है।

सरफराज खान चेन्नई में आयोजित फिटनेट कैंप के बाद 1 महिने के लिए इंग्लैंड रवाना होगें जहां सरफराज और उनके भाई जी फोर्स क्रिकेट एकेडमी, सरे में हिस्सा लेगें और अपने क्रिकेट की स्किल को सुधारने पर ध्यान देगें।

Advertisement

TAGS
Advertisement