10 जुलाई, नई दिल्ली (CRICETNMORE)। आईपीएल 2016 में रॉयल चैंलेंजर्स के कप्तान कोहली ने अपने टीम के युवा खिलाड़ी सरफराज खान की फिटनेस को लेकर निराशा जाहिर की थी जिसके कारण अंडर – 19 भारतीय टीम के इस युवा स्टार खिलाड़ी को आईपीएल 9 के ज्यादातर मैचों से बाहर रहना पड़ा था।
आपको बता दें कि आईपीएल 9 के दौरान शुरुआती 5 मैचों के बाद ही कोहली ने सरफराज खान को बेंच पर बैठा दिया था। जिसके बाद कोहली ने एक बयान में सरफराज खान के बारे में कहा था कि सरफराज के सात फिटनेस की समस्या है। सरफराज को अपने फिटनेस पर ध्यान देना होगा जिससे उनकी फील्डिंग लाइव मैचों के दौरान सुधर सके।
याद दिला दें कि विराट कोहली ने आईपीएल 9 के फाइनल के बाद सरफराज को बैट और ग्लव्स भेंट में दी थी. सऱफराज ने कोहली के बारे में कहा है कि विराट सर ने मुझे अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करने को कहा है और मैं कोहली के विश्वास पर जरुर खड़ा उतरूगा।