Advertisement

महिला क्रिकेट में मेसराम, मिताली ने दिलाई भारत को एक और जीत, मिताली राज ने रचा इतिहास

कोलंबो, 17 फरवरी)| मोना मेसराम (नाबाद 78) और कप्तान मिताली राज (नाबाद 73) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में शुक्रवार को बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया।

Advertisement
महिला क्रिकेट में मेसराम, मिताली ने दिलाई भारत को एक और जीत
महिला क्रिकेट में मेसराम, मिताली ने दिलाई भारत को एक और जीत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 17, 2017 • 08:11 PM

कोलंबो, 17 फरवरी)| मोना मेसराम (नाबाद 78) और कप्तान मिताली राज (नाबाद 73) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में शुक्रवार को बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया। नोंड़ेस्क्रीप्ट क्रिकेट क्लब मैदान पर खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। भारत ने आसान से लक्ष्य को 33.3 ओवरों में महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहले टेस्ट मैच से पहले कोहली एंड कंपनी को लगा झटका

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दीप्ति शर्मा (1) कुल 22 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थीं। लेकिन इसके बाद मेशराम और मिताली ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। 

मेसराम ने अपनी पारी में 92 गेंदों में 12 चौके लगाए। वहीं मिताली ने अपनी पारी में 87 गेंदो का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का जड़ा। मेसराम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने 14 रनों पर ही बांग्लादेश के दो विकेट गिरा दिए थे। शर्मिने अख्तर (35) और फरगाना हक (50) ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। 

दोनों ने धीमी बल्लेबाजी की और 23.2 ओवर में 2.65 की औसत से रन जोड़े। लेकिन इन दोनों के जाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर अंकुश सा लगा दिया। लगातार विकेट लेने के साथ भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश को रनों के लिए भी तरसा रहे थे। केकेआर का दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2017 से बाहर

निगार सुल्तान (18), सलमा खातुन (14) बमुश्किल अपने खाते में रन जोड़ने में सफल रहीं।  भारत की तरफ से मानसी जोशी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। देविका वैद्य को दो सफलता मिली। शिखा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ के हिस्से एक-एक विकेट आया। राजेश्वरी ने एक रन आउट भी किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 17, 2017 • 08:11 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement