24 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट का बेस्ट फिनिशर भी बताया है।
आखिरी 2 वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिग्गज की हुई छुट्टी
साल 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 154 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को 7 विकेट की बड़ी जीत दिलाई। कोहली ने अपनी इस रिकॉर्डतोड़ पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
धोनी और कोहली ने जसप्रीत बुमराह के साथ किया ऐसा हैरान करने वाला बर्ताव
वह वन डे क्रिकेट इतिहास में जीत के ल्क्ष्य का पीछा करते हुए 14 शतक लगातर तेंदुलकर के साथ आकर खड़े हो गए हैं। यहीं नहीं अपने 26वें शतक के साथ वह वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इंडिया टुडे से बातचीत में गांगुली ने कहा “ ये कमाल हैं, उनकी बल्लेबाजी देखने में अलग ही मजा हैं। हम उनकी जितनी भी तारीफ करें वो कम है। उनके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं।