ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 साल में पहली बार श्रीलंका ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
6 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 229 रन से रौंदकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना
6 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 229 रन से रौंदकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। इस एतेहासिक जीत में कई नए रिकॉर्ड्स भी बने, आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में। दिलरूवान परेरा श्रीलंका के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी जमाया है। ब्रेकिंग: इस युवा कप्तान का नाम जुड़ा आंतकवादी संगठन से
वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के 23वें खिलाड़ी भी बन गए हैं। दिलरूवान परेरा टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनगए हैं। उन्होंने 11 टेस्ट में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड अजंता मेडिंस के नाम था जिन्होंने 12 टेस्ट में यह कारनामा किया था। एशिया में यह ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट मैचों में लगातार आठवीं हार है। पहले भारत के हाथों चार टेस्ट मैच की सीरीज में क्लीवन स्विप और उसके बाद पाकिस्तान और अब श्रीलंका के हाथों दो-दो टेस्ट मैचों में हार। जॉन होलैंड अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में 0 पर आउट होने वाले दसवें बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रेकिंग न्यूज: मनीष पांडे बने टीम के कप्तान
Trending
आखिरी बार श्रीलंका के इशारा अमीरासिंघे ने 2008 में यह अनचाहा कारनमा किया था। बांग्लादेश औऱ जिम्बाब्वे को अगर अलग कर दिया जाए तो यह टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका की चौथी सबसे बड़ी जीत है। यह दूसरा मौका है जब श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले साल 1999 में श्रीलंका दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। यह पहली बार है जब एक टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों में मात दी है।
रंगना हेराथ 72 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके नाम 72 टेस्ट मैचों में 319 विकेट दर्ज हो गए हैं। इस मामले में महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न ही उनसे आगे हैं।
Pic- Twitter