BREAKING: इस वजह से सुरेश रैना का वनडे करियर होगा खत्म ()
22 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। डी.बी. देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया 'ब्लू' और इंडिया 'रेड' टीम की घोषणा कर दी है। एक तरफ जहां चोट के बाद रोहित शर्मा मैदान पर पूर्ण रूप से वापसी करेगें तो साथ ही रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में इंडिया 'ब्लू' टीम की कमान भी संभालेगें। BCCI ने जारी की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, युवराज सिंह और धवन के साथ किया ऐसा..
इसके अलावा इंडिया ब्लू टीम की कमान पार्थिव पटेल संभालेगें। दोनों टीमों में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं है जिससे क्रिकेट फैन्स के झटका लगा है।
गौरतलब है कि जून में चैंपियंस ट्रॉफी होना है ऐसे में डी.बी. देवधर ट्रॉफी एक मात्र वनडे टूर्नामेंट है जहां भारतीय खिलाड़ी बड़े स्तर में मैच अभ्यास कर सकते थे।