BREAKING: इस वजह से सुरेश रैना का वनडे करियर होगा खत्म
22 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। डी.बी. देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया 'ब्लू' और इंडिया 'रेड' टीम की घोषणा कर दी है। एक तरफ जहां चोट के बाद रोहित शर्मा मैदान पर पूर्ण रूप से वापसी करेगें तो साथ ही रोहित
22 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। डी.बी. देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया 'ब्लू' और इंडिया 'रेड' टीम की घोषणा कर दी है। एक तरफ जहां चोट के बाद रोहित शर्मा मैदान पर पूर्ण रूप से वापसी करेगें तो साथ ही रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में इंडिया 'ब्लू' टीम की कमान भी संभालेगें। BCCI ने जारी की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, युवराज सिंह और धवन के साथ किया ऐसा..
इसके अलावा इंडिया ब्लू टीम की कमान पार्थिव पटेल संभालेगें। दोनों टीमों में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं है जिससे क्रिकेट फैन्स के झटका लगा है।
Trending
गौरतलब है कि जून में चैंपियंस ट्रॉफी होना है ऐसे में डी.बी. देवधर ट्रॉफी एक मात्र वनडे टूर्नामेंट है जहां भारतीय खिलाड़ी बड़े स्तर में मैच अभ्यास कर सकते थे।
ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
रैना का वनडे करियर खत्म हो सकता है आगे जाने वजह..►
आपको बता दें कि इंडिया 'ब्लू' और इंडिया 'रेड' टीम की घोषणा हो गई है। एक तरफ जहां खराब फॉर्म में चल रहे धवन को इंडिया रेड में जगह दी गई है तो वहीं धोनी, युवराज समेत रैना को टीम में नहीं लिया गया है।
वैसे देखा जाए तो धोनी ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी खेला है जिससे वो निरंतर क्रिकेट के मैदान पर दिखाई दे रहे हैं तो वहीं युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेलकर अच्छा परफॉर्मेंस किया था । लेकिन बात सुरेश रैना के वनडे मैच अभ्यास की है। रैना को डी.बी. देवधर ट्रॉफी में नही चुने जाने को लेकर ये कयास लगने है कि रैना का करियर खत्म हो सकता है। सुरेश रैना ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2015 में खेला था। उसके बाद से रैना टीम से बाहर चल रहे हैं।
चोट से उबरने के बाद हालांकि टी- 20 रैना जरूर खेल रहे हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी एक अहम टूर्नामेंट है उसके पहले देवधर ट्रॉफी एक शानदार अवसर था रैना के लिए खुद को साबित करने का।
ऐसे में देवधर ट्रॉफी में रैना के शामिल नहीं होने से क्रिकेट फैन्स को लग रहा है कि रैना का वनडे करियर कहीं खत्म ना हो जाए। साल 2015 सुरेश रैना ने 20 मैच की 17 पारी में 32.31 के औसत से 517 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल थे। इसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं।