Advertisement

विराट कोहली को फिट बनाने वाले इस शख्स ने टीम इंडिया से दिया इस्तीफा

दिसंबर 26, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले वनडे सीसीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय क्रिकेट टीम के फिटनेस कोच शंकर बासु ने बीसीसीआई को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

Advertisement
विराट कोहली को फिट बनाने वाले शंकर बासु ने टीम इंडिया से दिया इस्तीफा
विराट कोहली को फिट बनाने वाले शंकर बासु ने टीम इंडिया से दिया इस्तीफा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 26, 2016 • 11:58 PM

दिसंबर 26, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले वनडे सीसीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय क्रिकेट टीम के फिटनेस कोच शंकर बासु ने बीसीसीआई को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उनके इस्तीफे के बारे में किसी को भनक तक नहीं थी।गौरतलब है कि बासु टीम इंडिया के साथ साल 2015 से जुड़े थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 26, 2016 • 11:58 PM

ये भी पढ़ें: भारत दौरे पर विराट कोहली के खिलाफ कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ चलेंगे ये चाल

Trending

अचानक उनके द्वारा लिए गए इस फैसले ने सब को चौंका दिया है। बासु ने इस्तीफा पत्र भारत और इंग्लैंड के खिलाफ हुए चेन्नई टेस्ट के दौरान ही बीसीसीआई को सौंप दिया था। लेकिन तब बोर्ड ने इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी थी। लेकिन अब यह बात सबके सामने आ रही है।

बीसीसीआई की सूत्रों के मुताबिक किसी ने उनकी शिकायत नहीं की है। टीम के सभी सदस्य उनके काम से काफी खुश थे। बतौर फिटनेस कोच शंकर के आने के बाद से खिलाड़ियों के फिटनेस में पहले से कई गुणा सुधार हुआ है। पहले की अपेक्षा हर खिलाड़ी काफी तेज और फुर्तीले हो गए थे।

ये भी पढ़ें: केन विलियमसन ने रचा वन डे क्रिकेट में नया इतिहास, लेकिन नहीं तोड़ पाए विराट कोहली का रिकॉर्ड

आपको बता दे कि साल 2015 में श्रीलंका दौरे के बाद फिटनेस कोच सुदर्शन की जगह शंकर बासु को नियुक्त किया गया था।

हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ी लोकेश राहुल, साहा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्द शमी, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं। अगर बीसीसीआई फिटनेस कोच शंकर बासु के इस्तीफे को स्वीकार कर लेती है तो विकल्प के तौर पर किसी दूसरे कोच की नियुक्ति जल्द करनी होगी।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेगा भारत यह दिग्गज तेज गेंदबाज

आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को वर्ल्ड क्लास एथलीट बनाने में शंकर का बहुत अहम रोल है। बसु आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के फिटनेस कोच हैं और उन्होंने इस दौरान कोहली के साथ खासतौर पर काम किया।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement