यूएई हार रही है लेकिन शैमैन अनवर दिखा रहे हैं कमाल
यूएई के बल्लेबाज शैमैन अनवर ने वर्ल्ड कप 2015 में अब तक खेले अपने 4 मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर वनडे क्रिकेट
4 मार्च, नेपियर (Cricketnmore) यूएई के बल्लेबाज शैमैन अनवर ने वर्ल्ड कप 2015 में अब तक खेले अपने 4 मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर वनडे क्रिकेट के चोटी के बल्लेबाजों को हैरान करते हुए सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए। नेपियर में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए शैमैन ने 62 रन की बेहद ही शानदार पारी खेली जिससे शैमैन अनवर अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगक्कारा को पीछे छोड़ दिया। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अभी वह टॉप पर हैं।
जरूर पढ़े⇒शाहिद आफरीदी का वन डे क्रिकेट में सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Trending
शैमैन अनवर ने वर्ल्ड कप में खेले 4 मैचों के 4 पारियों को मिलाकर अब तक 270 रन बना लिए है। जिससे शैमैन की बल्लेबाजी ने यूएई क्रिकेट को वर्ल्ड कप में नई पहचान दे दी है। शैमैन अनवर ने अभी तक टूर्नामेंट में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाकर अपने बल्लेबाजी का शानदार फॉर्म में होने का बेहतरीन नमूना पेश किया है।
शैमैन की बल्लेबाजी में सबसे हैरानी की बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट 100.00 का रहा है। शैमैन नेपियर में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए जब 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी कुमार संगक्कारा के स्कोर से आगे आ गए।
भारत के तरफ से शिखर धवन अब तक वर्ल्ड कप में 3 मैच खेलकर 224 रन बना चुके हैं जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं।
एक नजर अभी तक के उन टॉप 5 बल्लेबाजों पर जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं-
1.शैमैन अनवर (यूएई): 270 रन , 4 मैच , 2/50, 1/100
2.कुमार संगक्कारा(श्रीलंका): 268 रन , 4 मैच, 2/100
3.क्रिस गेल (वेस्टइंडीज): 258 रन ,4 मैच, 1/100
4.हाशिम आमला(साउथ अफ्रीका):257 रन, 4 मैच , 1/100, 1/50
5.थिरिमान्ने(श्रीलंका):256 रन, 4 मैच, 1/100, 2/50
विशाल भगत (Cricketnmore)