नई दिल्ली, 22 जुलाई (CRICKETNMORE)| उत्तर प्रदेश रणजी टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज समर्थ सिंह नए घरेलू सत्र के लिए अपनी टीम के कप्तान सुरेश रैना को अपनी प्रेरणा मानते हैं। समर्थ का कहना है कि रैना से उन्हें अच्छे प्रदर्शन हेतु आत्मविश्वास भी मिल रहा है।
25 वर्षीय समर्थ ने नए घरेलू सत्र के लिए पूरा ध्यान अपनी फिटनेस और अभ्यास पर लगा रखा है। समर्थ ने दिल्ली में इस सत्र में कई घरेलू टूर्नामेंटों में शानदार बल्लेबाजी की और 124 के प्रभावशाली औसत से 617 रन भी बनाए।
पिछले रणजी सत्र में धर्मशाला में तमिलनाडु जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 187 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले समर्थ ने कहा, "मैं नियमित तौर पर कप्तान रैना से बात करता रहता हूं। पिछले सत्र में भी मैचों के दौरान वह लगातार मुझे यही समझाते रहे थे कि अपनी तैयारी पर ध्यान दो, परिणाम अपने आप निकलकर सामने आने लगेंगे।"