Advertisement

सुरेश रैना को गुरु मानकर टीम इंडिया के लिए तैयार हो रहा है ये धाकड़ बल्लेबाज

नई दिल्ली, 22 जुलाई (CRICKETNMORE)| उत्तर प्रदेश रणजी टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज समर्थ सिंह नए घरेलू सत्र के लिए अपनी टीम के कप्तान सुरेश रैना को अपनी प्रेरणा मानते हैं। समर्थ का कहना है कि रैना से उन्हें अच्छे प्रदर्शन

Advertisement
UP Ranji player Samarth Singh taking inspiration from Suresh Raina
UP Ranji player Samarth Singh taking inspiration from Suresh Raina ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 22, 2017 • 10:26 AM

नई दिल्ली, 22 जुलाई (CRICKETNMORE)| उत्तर प्रदेश रणजी टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज समर्थ सिंह नए घरेलू सत्र के लिए अपनी टीम के कप्तान सुरेश रैना को अपनी प्रेरणा मानते हैं। समर्थ का कहना है कि रैना से उन्हें अच्छे प्रदर्शन हेतु आत्मविश्वास भी मिल रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 22, 2017 • 10:26 AM

25 वर्षीय समर्थ ने नए घरेलू सत्र के लिए पूरा ध्यान अपनी फिटनेस और अभ्यास पर लगा रखा है। समर्थ ने दिल्ली में इस सत्र में कई घरेलू टूर्नामेंटों में शानदार बल्लेबाजी की और 124 के प्रभावशाली औसत से 617 रन भी बनाए।

Trending

पिछले रणजी सत्र में धर्मशाला में तमिलनाडु जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 187 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले समर्थ ने कहा, "मैं नियमित तौर पर कप्तान रैना से बात करता रहता हूं। पिछले सत्र में भी मैचों के दौरान वह लगातार मुझे यही समझाते रहे थे कि अपनी तैयारी पर ध्यान दो, परिणाम अपने आप निकलकर सामने आने लगेंगे।"

समर्थ ने पिछले रणजी सत्र में छह मैचों में 37.00 के औसत से 370 रन बनाए थे, जिनमें एक शतक के अलावा एक अर्धशतक भी शामिल था। समर्थ ने नौ साल पहले अंडर-16 भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया के डारविन में तीन देशों का टूर्नामेंट खेला था। इसमें अपनी बल्लेबाजी से वह टूर्नामेंट में 'मैन ऑफ द मैच' भी बने थे।

दिल्ली के लिए जूनियर, टी-20 और अंडर-23 खेलने वाले समर्थ ने पिछले सत्र में उत्तर प्रदेश का रुख किया था और इसी टीम की ओर से घरेलू सत्र खेला।

समर्थ ने कहा, "रणजी ट्राफी की अपनी शतकीय पारी के अलावा मैंने टी-20 सत्र के नॉकआउट दौर में गुजरात के खिलाफ नाबाद 65 और झारखंड के खिलाफ 64 रन बनाए थे। इन पारियों ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया है। रणजी के पहले सत्र में मैंने अपनी गलतियों से काफी सबक सीखा है और इन्हें मैं दूसरे सत्र में नहीं दोहराऊंगा। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं लंबे समय तक विकेट पर टिकूं और अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाऊं।"

घरेलू सत्र के बाद राजधानी दिल्ली के स्थानीय टूर्नामेंटों में समर्थ ने 165, 116, 85, 68, नाबाद 90 और 94 जैसी पारियां खेलीं। उन्होंने 94 रन सोनेट की ओर से खेलते हुए फिरोजशाह कोटला मैदान में बनाये थे। समर्थ ने कहा, "मेरा पूरा ध्यान फिटनेस, योगा और डाइट पर है ताकि मैं खुद को अगले सत्र के लिये तैयार रख सकूं। इसके अलावा मैं बल्लेबाजी पर कम से कम चार-पांच घंटे अभ्यास कर रहा हूं।" भारतीय मूल के 5 महान क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट

उन्होंने बताया कि कानपुर या ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश की टीम का लगभग दो हफ्ते का कैंप लगने वाला है और इस कैंप में वह अपनी तैयारी को परवान चढ़ांएगे, ताकि अगला सत्र अच्छा खेल सकें। 

Advertisement

TAGS
Advertisement