OMG: बीच मैदान पर घायल हुए जडेजा, भारत को हुआ भारी नुकसान, VIDEO ()
17 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 477 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के तरफ से मोईन अली ने 146 रन की पारी खेली तो साथ ही निचली क्रम के बल्लेबाज आदिल रशीद 60 और लियाम डावसन 66 ने कमाल की पारी खेलकर स्कोर को 450 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
PHOTOS: क्रिकेटर मनदीप सिंह की होने वाली वाइफ जगदीप जसवाल है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
भारत के तरफ से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट, अश्विन 1, अमित मिश्रा 1 और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उमेश यादव को 2- 2 विकेट मिला। आज के मैच मे रवींद्र जडेजा के साथ एक भयानक हादसा हो गया। पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब इंग्लैंड बल्लेबाज आदिल रशीद और लियाम डावसन बल्लेबाजी कर रहे थे तो अपने गेंदबाजी के क्रम में रवींद्र जडेजा आदिल रशीद से टकरा गए।