India announce squad for historic Mixed Disability T20I series against England (Image Source: IANS)
Mixed Disability T20I: डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ऐतिहासिक पांच मैचों की मिक्स्ड डिसेबिलिटी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारत की पुरुष टीम की घोषणा कर दी।
रविंद्र सांते को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि विवेक कुमार को उपकप्तान बनाया गया है।
यह सीरीज 29 जनवरी से 6 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा और जयपुर में खेली जाएगी। खास बात यह है कि इस सीरीज में शारीरिक रूप से दिव्यांग, श्रवण बाधित (डेफ) और बौद्धिक दिव्यांग खिलाड़ी एक ही अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में एक साथ प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे। इसे वैश्विक स्तर पर समावेशी क्रिकेट के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।