VIDEO: जब कोहली ने मोहाली टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऐसाकर दिखाया स्पोर्ट्समैनशिप,
29 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली टेस्ट मैच में भारत की टीम ने 8 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया। भारत के गेंदबाजों से लेकर भारत के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और हर डिपार्टमेंट में इंग्लैंड की टीम को
29 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली टेस्ट मैच में भारत की टीम ने 8 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया। भारत के गेंदबाजों से लेकर भारत के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और हर डिपार्टमेंट में इंग्लैंड की टीम को पछाड़ कर रख दिया। मोहाली टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड बल्लेबाज 236 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इंग्लैंड के तरफ से जो रूट ने 78 रन बनाए तो वहीं हसीब हमीद चोटिल होने के बावजूद मैदान पर डटकर खेले और 59 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी
एक तरफ जहां हसीब हमीद ने चोट होने के कराण अपने देश के लिए क्रिकेट के मैदान पर डटे रहे तो वहीं दूसरी ओर हमेशा मैदान पर एंग्रीमैन की भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने भी स्पोर्ट्स मेनशिप दिखाया। हुया ये कि मोहम्मद शमी की एक बाउंसर क्रिस वोक्स के हेलमेट पर जा लगी जिससे वोक्स का हेलमेट टूट गई। जिसके बाद ऐसा लगा जैसे क्रिस वोक्स चोटिल हो जाएगें।
Trending
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
जैसे ही बाउंसर क्रिस वोक्स को लगी वैसे ही भारतीय टीम का हर एक खिलाड़ी वोक्स के पास जाकर उनकी सलामती के बारे में पुंछने लगा। इतना ही नहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस टेस्ट मैच का सबसे सुखद पल उस समय आया जब कोहली खुद वोक्स के पास जाकर उनका हाल का जायजा लिया।
BREAKING: क्रिकेट के भगवान सचिन ने खोया अपना सबसे बड़ा फैन, तेंदुलकर पर दुख का पहाड़ टूटा
इस दृश्य को देखकर मोहाली में लाइव देख रहे दर्शक से लेकर क्रिकेट पंडितों ने भी कोहली की इस स्पोर्ट्स मेनशिप की तारीफ करने लगे। आपको बता दें कि 27 नवंबर 2014 में ऑस्टेलिया के बल्लेबाज फिल ह्यूज की मौत बाउंसर के कारण हो गई थी। जिसके बाद से जब कभी भी ऐसी ही बाउंसर से कोई बल्लेबाज चोटिल होता है तो मैदान पर मौजूद खिलाड़ी उस घटने को याद करते हुए कांप जातें हैं।
रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
यहां देखिए कैसे कोहली ने मोहाली टेस्ट मैच के आखिरी दिन दिखाया स्पोर्ट्स मेनशिप