आईपीएल 2025 में पहली बार खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब IPL 2026 मिनी ऑक्शन की तैयारी में जुट चुकी है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले इस ऑक्शन में RCB के पास 16.4 करोड़ रुपये का पर्स और 8 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। टीम मैनेजमेंट किसी बड़े बदलाव के बजाय स्क्वॉड को संतुलित रखने के इरादे से उतरेगी।
RCB ने विराट कोहली, कप्तान रजत पाटीदार, फिल साल्ट, जोश हेज़लवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर एक मजबूत कोर तैयार रखा है। ऐसे में फ्रेंचाइज़ी की नजर मिडिल ऑर्डर बैटिंग और गेंदबाजी में बैकअप विकल्पों पर हो सकती है।
वेंकटेश अय्यर
RCB को एक ऐसे भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ की तलाश है जो आक्रामक भी हो और पारी को संभाल भी सके। भारतीय बल्लेबाज ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर इस रोल में फिट बैठते हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज़ नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम की बड़ी समस्या हल कर सकता है। IPL में 62 मैचों में 1468 रन और 12 अर्धशतक उनके अनुभव को दर्शाते हैं।