इंग्लैंड के क्रिकेटर Robin Smith जिंदगी में जितने नम्र, क्रीज पर उतने हिम्मती और इरादे के पक्के थे (Image Source: Google)
इंग्लैंड के क्रिकेटर, रॉबिन स्मिथ (Robin Smith) का 62 साल की उम्र में देहांत हो गया। परिवार की स्टेटमेंट के हिसाब से स्मिथ का निधन उनके साउथ पर्थ अपार्टमेंट में हुआ पर मौत की वजह अभी तय नहीं हुई है।
62 टेस्ट और 71 वनडे खेले इंग्लैंड के लिए और इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 6655 रन बनाए जिसमें टेस्ट में 43.67 की प्रभावशाली औसत से 4236 रन शामिल हैं। 1988 से 1996 के बीच वे इंग्लैंड टेस्ट टीम के एक ख़ास क्रिकेटर थे। जो 9 टेस्ट 100 बनाए, उनमें से 3 उस वेस्टइंडीज टीम के विरुद्ध थे, जिनके पास उस वक़्त दुनिया का सबसे बेहतर पेस अटैक था। वनडे में 2419 रन बनाए और उस इंग्लैंड टीम में थे जो 1992 वर्ल्ड कप फाइनल हार गई थी।