अप्रैल 06, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का मानना है कि जब से भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत हुई है तब से क्रिकेटर्स और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गए हैं। उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए उक्त बातें कही। BREAKING: इस फिल्मी सितारे ने डुबाई IPL की नैया, आज भी फ्लॉप रहा ओपनिंग सेरेमनी
उल्लेखनीय है कि आईपीएल का दसवां सीजन 5 अप्रैल से शुरू हो गया है जहां क्रिकेट फैंस चौकें छक्कों की बरसात का आनंद लेने के लिए पहले से ही तैयार हो चुके हैं। ऐसे में बॉलीवुड भी इससे परे नहीं है। आए दिन मैच देखने या फिर ओपनिंग सेरेमनी के दौरान फिल्म इंडस्ट्री से कोई न कोई सितारा स्टेडियम में मौजूद रहता हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के दौरान फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। आईपीएल के दौरान रिलीज की गई अब तक की औसत फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई है।