नई दिल्ली, 6 मार्च | महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में झारखंड की क्रिकेट टीम ने सोमवार को ग्रुप-डी में जम्मू एवं कश्मीर को छह विकेट से हराते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। धौनी ने टॉस जीतकर जम्मू एवं कश्मीर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शहबाज नदीम (5-42) की बदौलत झारखंड ने जम्मू एवं कश्मीर को 43 ओवरों में 184 रनों पर ढेर कर दिया। जम्मू एवं कश्मीर के लिए ओवैस शाह ने सर्वाधिक 59 और कप्तान परवेज रसूल ने 45 रनों का योगदान दिया।
झारखंड ने खराब शरुआत के बाद कुमार देबब्रत के 78 रनों की पारी के दम पर लक्ष्य को 35 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (2) पारी की चौथी गेंद पर आउट हो गए थे। शशीम राठौर ने देवव्रत के साथ मिलकर टीम को सकंट से बाहर निकाला। सौरव तिवारी ने 30 रन बनाए। धोनी ने खेली करामती बल्लेबाजी