विराट कोहली और मोहम्मद आमिर ()
17 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के मुकाबले वर्ल्ड का बेस्ट बल्लेबाज बताया है।
आमिर ने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर एक चैट सेशन रखा था। इस चैट सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि, “आपके नजरिए से इस समय वर्ल्ड का बेस्ट बल्लेबाज कौन है?”
इसके जवाब देते हुए आमिर ने कहा " वह सभी हैं लेकिन मेरे हिसाब से विराट कोहली बेस्ट बल्लेबाज हैं।
They all are but personally Virat kohli https://t.co/lYFNz4P5y2
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) July 16, 2017
