Virat Kohli and Anushka Sharma ()
मुंबई, 10 अप्रैल (CRICKETNMORE) । भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद हुए बर्ताव पर दुख जताते हुए कहा कि ऐसे बर्ताव से मैं आहत हुआ हूं। यह शर्मनाक है। कोहली ने यह भी कहा कि मैंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। ऐसे में इस तरह की आलोचना ठीक नहीं है। मैंने अपनी टीम के लिए लगातार प्रदर्शन किया है।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। इसके बाद टीम में सबसे ज्यादा कोहली की आलोचना हुई थी। खास बात यह भी रही कि सेमीफाइनल मैच देखने के लिए कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थीं। इसके बाद दोनों को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें कहीं गई थीं। जोक्स के जरिए उनका मजाक भी उड़ाया गया था।
एजेंसी