4 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के नए किंग बने विराट कोहली अपने खेल से कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। हाल ही में भारत के तीनों फॉर्मट के कप्तान बने विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार टी- 20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर इतिहास लिख दिया।
ऐसे में विराट कोहली और कोहली के फैन्स के लिए खुश खबर आई है कि 'क्रिकेट की बाइबल' कहे जाने वाली प्रतिष्ठित पत्रिका विजडन क्रिकेटर्स अलमनक ने अपने कवर पेज पर विराट कोहली की तस्वीर लगाई है जिसमें कोहली रिवर्स स्वीप लगाते हुए दिखाई पड़े रहे हैं। VIDEO: जब सहवाग और धोनी अपने गिले शिकवे को भूलाकर एक साथ पहुंचे मंच पर
आपको बता दें कि कोहली से पहले साल 2014 के एडिशन में विजजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक के 151वें संस्करण पर महान सचिन तेंदुलकर का कवर पेज लगाया था। उसमें सचिन तेंदुलकर की आखिरी पारी वाली तस्वीर विजजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक लगाई थी। सचिन तेंदुलकर और कोहली ऐसे केवल 2 भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें विजजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक के कवर पेज पर आने का अवसर मिला है।