OMG: कोहली ने बनाया विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे
10 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदाराबाद मे खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़कर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली लगातार चार सीरीज में
10 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदाराबाद मे खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़कर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कोहली लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक बनाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। डॉन ब्रैडमैन (1930-32) और राहुल द्रविड़ (2003-04) ने लगातार तीन सीरीज में तीन दोहरे शतक लगाए थे।
Trending
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा बहुत पीछे
विराट ने ताइजुल इस्लाम की गेंद पर चौका जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इसके लिए 239 गेंदों का सामना कर 24 चौके लगाए। 204 रन के निजी स्कोर ताइजुल ने ही उन्हें अपना शिकार बनाया। हालांकि बाद में रिप्ले में पता चला कि कप्तान कोहली आउट नहीं थे।
विराट ने जुलाई 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का पहला दोहरा शतक बनाया था। इसके बाद इंदौर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन बनाए और फिर मुंबई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ में 235 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की छुट्टी, 19 साल का ये खिलाड़ी बना दिल्ली का नया कप्तान