विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज ()
किंग्स्टन (जमैका), 9 जुलाई विंडीज ने रविवार को सबीना पार्क मैदान पर भारत के साथ जारी एकमात्र टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। LIVE SCORE
भारत के लिए यह टी-20 मैच थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विंडीज की टीम बाकी प्रारूप से बेहतर प्रदर्शन करती आई है और पिछले साल ही उसने भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप में दूसरी बार खिताब हासिल किया था। भारत ने इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी।
टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING
विराट कोहली ने टी- 20 में बनाया ये खास रिकॉर्ड►