Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 में कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

किंग्स्टन (जमैका), 9 जुलाई  विंडीज ने रविवार को सबीना पार्क मैदान पर भारत के साथ जारी एकमात्र टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। LIVE SCORE भारत के लिए यह टी-20 मैच थोड़ा मुश्किल हो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 09, 2017 • 21:39 PM
विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज
विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज ()
Advertisement

किंग्स्टन (जमैका), 9 जुलाई  विंडीज ने रविवार को सबीना पार्क मैदान पर भारत के साथ जारी एकमात्र टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। LIVE SCORE

भारत के लिए यह टी-20 मैच थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विंडीज की टीम बाकी प्रारूप से बेहतर प्रदर्शन करती आई है और पिछले साल ही उसने भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप में दूसरी बार खिताब हासिल किया था। भारत ने इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी।

Trending


टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING

विराट कोहली ने टी- 20 में बनाया ये खास रिकॉर्ड►

 

विराट कोहली 22 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। अपने पारी में विराट कोहली ने 7 चौके और एक छक्के जमाए। ऐसा करते ही कोहली ने टी- 20 क्रिकेट में किसी भारतीय कप्तान के द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा चौके जमाने का रिकॉर्ड बना दिया। 

टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING

ये खबर लिखे जाने तक भारत के 2 विकेट 71 रन पर गिर गए हैं। शिखर धवन 23 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं। इस समय ऋषभ पंत और कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि आजके मैच में भारत की टीम में 3 विकेटकीपर शामिल हुए हैं जो टी- 20 में रेयर वाकया है।

टीम : 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक।
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्राथेवट (कप्तान), सैमुएल बद्री, क्रिस गेल, इविन लुइस, सुनिल नरेन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, मार्लन सैमुएल्स, जैरेम टेलर, चाडविक वाल्टन, केसरिक विलियम्स। 

टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS