ब्रैट ली बोले विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे बड़े बल्लेबाज ()
5 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे ब्रैट ली अपनी घातक यॉर्कर और नई गेंद से स्विंग और पुरानी से रिवर्स स्विंग करने की अपनी क्षमता के चलते बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने जैसे थे। PHOTOS: बला की खूबसूरत है शिखर धवन की हॉट वाइफ, देखकर दंग रह जाएंगे
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रूबी कांची वॉरियर्स के मैंटोर बने ब्रैट ली इन दिनों यंग क्रिकेटरों की प्रतिभाओँ को निखारने में लगे हुए हैं। ये भी पढ़ें: युसूफ पठान इस देश जाकर दिखाएगें अपना कमाल, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
एक इंटरव्यू के दौरान ब्रैट ली ने क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और बताया कि विराट कोहली मौजूदा समय में अपने फेवरेट बल्लेबाज हैं।