विराट कोहली टेस्ट रैकिंग में पहली बार नंबर तीन पर पहुंचे ()
दुबई, 30 नवंबर (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की वैश्विक रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें: कप्तान कुक की परेशानी बढ़ी, हमीद के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
यह इस रैंकिंग में कोहली का अब तक का सबसे ऊंचा मुकाम है। मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच इंग्लैंड को आठ विकेट से मात देकर भारत को सीरीज में 2-0 से बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोहली टी-20- रैंकिंग में पहले और एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।