21 जुलाई, नई दिल्ली: (CRICKETNMORE)। मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया में फिटनेस के मामले में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का कोई सानी नही है। घंटों तक जिम में पसीना बहाने वाले कोहली मैदान पर जिस फुर्ती के साथ विकेटों के बीच में दोड़ते हैं और फील्डिंग करते हैं उसका हर कोई दीवाना है। टीम इंडिया के फिटनेस कोच शंकर बसू कई बार कोहली की तारीफ कर चुकें। पिता की मौत के बाद भी डटे रहे मैदान पर: कोहली
उनकी शानदार फिटनेस का ही कमाल ही कि उन्होंने केवल 27 साल की उम्र में 36 इंटरनेशनल शतक बना दिए और क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन यह शानदार क्रिकेटर बचपन से फिटनेश का इतना दीवाना नही था बड़े चाव से जंक फूड खाते थे। वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर अपने बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें वह बड़े चाव से बर्गर खा रहे हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी ओर से की सगाई
इस फोटो को देखकर बिल्कुल नही लगता कि ये बच्चा आज स्पोर्ट्स की दुनिया में अपने खेल के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी मशहूर है। गौरतलब है कि 2012 के बाद कोहली अपने फिटनेस को एक अलग लेवल पर लेकर गए हैं। वह अपने साथी खिलाड़ियों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करते हैं।