वीरेंद्र सहवाग ने केएल राहुल को कहा “भूखा बल्लेबाज”
1 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पू्र्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की आदत बन गई है कि वह साथी क्रिकेटरों को उनके जन्मदिन या फिर स्पेशल मौकों पर अनोखे अंदाज में बधाई देते हैं। जमैका टेस्ट की पहली पारी
1 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पू्र्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की आदत बन गई है कि वह साथी क्रिकेटरों को उनके जन्मदिन या फिर स्पेशल मौकों पर अनोखे अंदाज में बधाई देते हैं। जमैका टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (158 रन) को वीरू ने ट्विटर पर अनोखे अंदाज में बधाई दी। ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल की हॉट पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप रह जाएंगे दंग
राहुल ने शानदार छक्के के साथ अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया। इस पारी में राहुल ने 158 रन जोड़ते हुए भारत को 162 रन की बढ़त दिलाई। ये भी पढ़ें: क्रिकेट के इस दिग्गज ने कहा, विराट कोहली तोड़ेंगे ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड
Trending
राहुल के शानदार बल्लेबाज प्रदर्शन को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, “दबंगगीरी का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं केएल राहुल, पिछले महीने एक छक्के के साथ वन डे शतक पूरा किया, आज फिर छक्के के साथ शतक। तीन शतक, तीनों विदेशी ज़मीन पर” “भूखा बल्लेबाज”।
Dabanng giri at its best from @klrahul11. Last month scored ODI100with 6,tdy test century with a 6.All 3 test100's overseas.#BhoonkaBatsman
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 31, 2016
टीम इंडिया के इस महान बल्लेबाज से मिली बधाई के बाद केएल राहुल ने भी वीरू को बेहतरीन जवाब दिया। उन्होंने वीरू को अपना रोल मॉडल बताते हुए लिखा, “हमेशा सर्वश्रेष्ठ को ही देखा और सीखा”।
@virendersehwag watched and learnt from the best. #hundredwithasix
— K L Rahul (@klrahul11) August 1, 2016