VIDEO: कोहली ने सर रविंद्र जडेजा के जश्न के रंग में भंग डाला, देखिए वीडियो
25 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर टेस्ट मैच में भारत जीत की अग्रसर होते जा रह है। मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट पर 93 रन बना लिए थे। अब मैच के आखरी दिन न्यूजीलैंड को
25 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर टेस्ट मैच में भारत जीत की अग्रसर होते जा रह है। मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट पर 93 रन बना लिए थे। अब मैच के आखरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 341 रन की दरकार है।
OMG: इस टीम से भी कोहली बाहर, धोनी की वापसी
Trending
लेकिन जिस तरह से भारत के स्पिन गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हैं उससे एक बात तो तय है कि भारत की टीम जल्द ही न्यूजीलैंड को हरा देगी।
रोहित शर्मा ने की क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी, वर्ल्ड झुका हिट मैन के सामने
एक तरफ जहां भारत के गेंदबाज कमाल का खेल दिखा रहे हैं तो वहीं भारत की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा के साथ कोहली ने कुछ ऐसा किया जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास पल बनकर रह गया है। मैच के चौथे दिन जब रविंद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाकर 50 रन की पारी खेली तो बेहद ही खास अंदाज में जश्न मनानें लगे लेकिन उसके अगले ही पल कप्तान कोहली ने भारत की पारी की घोषणा कर दी।
500वें टेस्ट मैच में सर रविंद्र जडेजा का हैरतअंगेज कारनामा, ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने
लेकिन इस बार जिस वक्त कोहली पारी की घोषणा कर रहे थे उसी समय जडेजा अपनी शानदार पारी का जश्न मना रहे थे। लेकिन जब बार – बार कोहली के इशारे को जडेजा नहीं समझ पाए तो कोहली ने सर रविंद्र जडेजा की स्टाइल में भारत की पारी की घोषणा कर दी।
ऐसा नजारा देखते ही वहां मौजूद हर एक क्रिकेट फैन्स खुशी से झुम उठे। कानपुर टेस्ट मैच में हुआ कमाल, पुजारा और मुरली विजय ने 44 साल बाद किया ऐसा कारनामा
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा राजपुत घराने के हैं ऐसे में जब भी जडेजा अपनी बल्लेबाजी के दौरान कुछ शानदार खेल दिखाते हैं तो तलवारबाजी की तरह बल्ले को घूमाते हैं। जडेजा के इसी अंदाज का नकल कोहली भी करते दिखाई दिए है।
यहां देखिए मनोज तिवारी की वाइफ की बिंदास तस्वीरें, देखकर मचल जाएगें आप
यहां देखिए वीडियो
FIFTY! @imjadeja celebrates his half century, followed by @imVkohli declaring the India innings. NZ need 434 to win #INDvNZ pic.twitter.com/jQFQYg9QdT
— BCCI (@BCCI) September 25, 2016