VIDEO: कोहली ने सर रविंद्र जडेजा के जश्न के रंग में भंग डाला ()
25 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर टेस्ट मैच में भारत जीत की अग्रसर होते जा रह है। मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट पर 93 रन बना लिए थे। अब मैच के आखरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 341 रन की दरकार है।
OMG: इस टीम से भी कोहली बाहर, धोनी की वापसी
लेकिन जिस तरह से भारत के स्पिन गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हैं उससे एक बात तो तय है कि भारत की टीम जल्द ही न्यूजीलैंड को हरा देगी।