Advertisement

स्टीव वॉ ने भारत दौरे के लिए इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शामिल किए जाने को लेकर दिया अपना समर्थन

सिडनी, 4 जनवरी | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने आगामी भारत दौरे के लिए पाकिस्तानी मूल के स्पिन गेंदबाज फवाद अहमद को टीम में शामिल किए जाने का समर्थन किया। आस्ट्रेलियाई टीम चार से 29 मार्च

Advertisement
स्टीव वॉ ने भारत दौरे के लिए इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शामिल किए जाने को ले
स्टीव वॉ ने भारत दौरे के लिए इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शामिल किए जाने को ले ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 04, 2017 • 11:57 PM

सिडनी, 4 जनवरी | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने आगामी भारत दौरे के लिए पाकिस्तानी मूल के स्पिन गेंदबाज फवाद अहमद को टीम में शामिल किए जाने का समर्थन किया। आस्ट्रेलियाई टीम चार से 29 मार्च के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेने भारत का दौरा करेगी। आस्ट्रेलिया के लिए बीता वर्ष टेस्ट के लिहाज से अच्छा नहीं रहा, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ चल रही तीन मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया ने 2-0 से बढ़त हासिल कर लय हासिल कर ली है। विराट कोहली होगें वनडे और टी- 20 के कप्तान, धोनी ने कप्तानी छोड़ी

स्टीव वॉ ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड को भी भारत दौरे पर ले जाने का समर्थन किया है, हालांकि वेड हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। भारत दौरे के लिए स्पिन गेंदबाजी में नेथन लॉयन, स्टीव ओ कीफे और ऐश्टन आगर को 34 वर्षीय फवाद से कहीं दमदार दावेदार माना जा रहा है। लेकिन वॉ का मानना है कि फवाद भारतीय उपहाद्वीप में सफल साबित होंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 04, 2017 • 11:57 PM

BREAKING: डीवाई पाटिल टी- 20 में युवराज सिंह ने किया कमाल, खेली धमाकेदार पारी

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार को वॉ के हवाले से कहा गया है, "फवाद को मैं टीम में देखना चाहूंगा, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा कि उनके नाम पर विचार भी किया जा रहा है। मेरे खयाल से वह भारतीय पिचों पर अच्छा कर सकते हैं।" आईपीएल 2017: धोनी का चहेता गेंदबाज कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में हुआ शामिल

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement