Advertisement

आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे : ब्रैड हैडिन

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने कहा कि उनकी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलने में सहज महसूस करती

Advertisement
Brad Haddin
Brad Haddin ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 01:03 AM

होबार्ट/नई दिल्ली, 21 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने कहा कि उनकी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलने में सहज महसूस करती है। उन्होंने कहा कि डेविड वार्नर पर जुर्माना लगाये जाने से हुए विवाद के बावजूद हम आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 01:03 AM

जरूर पढ़ें ⇒ वर्ल्ड कप में भारत को हराकर इतिहास रचना चाहता है पाकिस्तान

Trending


हैडिन ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पूर्व एक समाचार पत्र से कहा, ''हमें पता है कि हमें कैसा क्रिकेट खेलना है और डेविड हमसे अलग नहीं है। हम सभी मुकाबले करने के लिये खेल रहे हैं। अंपायर अपना काम कर रहे हैं और वह तय करेंगे अगर कोई बात खेलभावना के विपरीत होती है।’’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई आक्रामक क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा, ''आस्ट्रेलियाई टीम विरोधी का सम्मान करती है। हम जिस तरह से खेलते हैं, उसमें सहज हैं।’’

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा से उलझने के कारण वार्नर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने इसके बाद वार्नर को विवादों से बचने की ताकीद की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement