अश्विन की फिरकी में फंसकर 196 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज
31 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)।रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में फंसी वेस्टइंडीज की टीम जमैका टेस्ट मैच की पहली पारी में 196 रनों पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को
31 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)।रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में फंसी वेस्टइंडीज की टीम जमैका टेस्ट मैच की पहली पारी में 196 रनों पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो-दो औऱ अमित मिश्रा ने एक विेकेट झटका जरूर पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
कैरेबियाई टीम के जर्मेन ब्लैकवुड (62) औऱ मार्लोन सेम्युल्स (37) के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का जेसन होल्डर का फैसला वेस्टइंडीज के लिए गलत साबित हुआ और टीम के टॉप तीन बल्लेबाज केवल 7 रन के कुल स्कोर पर ही वापस पवेलियन लौट गए। क्रेग ब्राथवेट एक रन बना सके जबकि डारेन ब्रावो (0) खाता भी नहीं खोल सके। राजेंद्र चंद्रिका (5) का विकेट सात के कुल योग पर गिरा। ब्राथवेट और ब्रावो को इशांत शर्मा ने चलता किया जबकि चंद्रिका को मोहम्मद समी ने आउट किया। विराट कोहली रचेंगे इतिहास, बन जाएंगे एमएस धोनी से सफल कप्तान
Trending
इसके बाद ब्लैकवुड और सैमएल्स ने पूरे समय के साथ लंच टाइम तक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और अपनी टीम को बेहतर स्थिति में लाने का काम किया। ब्लैकवुड और सैमुएल्स ने चौथे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। अश्विन ने ब्लैकवुड को एलबीडब्लयू आउट कर वेस्टइंडीज की उम्मीदों को खत्म कर दिया।
कुमिंस ने शेनॉन गेब्रियल के साथ अंतिम विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को 200 के करीब पहुंचाया। यह इस सीरीज में कैरेबियाई टीम का अब तक का न्यूनतम स्कोर है।
चार मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पीछे है। उसे पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 92 रनों से हार मिली थी। यह विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत है। उस मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए थे।