दिल थामकर इंतजार किजिए: धोनी, कोहली समेत रोहित शर्मा टी- 20 में तो़ड़ने वाले है ()
26 अगस्त, अमेरिका (CRICKETNMORE) । भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। भारत की टीम 2 टी- 20 मैच अमेरिका में खेलेगी। यह पहली बार होगा जब कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच अमेरिका में खेला जाएगा।
आने वाले 2 टी- 20 सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज की टीम रचाने वाले हैं कई बड़े रिकॉर्ड.. आईए जानते हैं 2 टी- 20 में कौन से खिलाड़ी करेंगा कमाल..
# पिछले 4 टी- 20 में क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ खेलते हुए 119.54 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ 4 टी- 20 मैचों में गेल के बल्ले से कुल 159 रन निकले हैं। क्रिस गेल ने इतने रन भारत के खिलाप बनानें के लिए कुल 133 गेंद का सामना किया है। गेल भारत के खिलाफ सबसे कम स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।