Advertisement

दिल थामकर इंतजार किजिए: धोनी, कोहली समेत रोहित शर्मा टी- 20 में तो़ड़ने वाले हैं ऐतिहासिक रिकॉर्ड

26 अगस्त, अमेरिका (CRICKETNMORE) । भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। भारत की टीम 2 टी- 20 मैच अमेरिका में खेलेगी। यह पहली बार होगा जब कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच

Advertisement
दिल थामकर इंतजार किजिए: धोनी, कोहली समेत रोहित शर्मा टी- 20 में तो़ड़ने वाले है
दिल थामकर इंतजार किजिए: धोनी, कोहली समेत रोहित शर्मा टी- 20 में तो़ड़ने वाले है ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 26, 2016 • 07:31 PM

26 अगस्त, अमेरिका (CRICKETNMORE) । भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। भारत की टीम 2 टी- 20 मैच अमेरिका में खेलेगी। यह पहली बार होगा जब कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच अमेरिका में खेला जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 26, 2016 • 07:31 PM

आने वाले 2 टी- 20 सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज की टीम रचाने वाले हैं कई बड़े रिकॉर्ड.. आईए जानते हैं 2 टी- 20 में कौन से खिलाड़ी करेंगा कमाल..

Trending

# पिछले 4 टी- 20 में क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ खेलते हुए 119.54 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ 4 टी- 20 मैचों में गेल के बल्ले से कुल 159 रन निकले हैं। क्रिस गेल ने इतने रन भारत के खिलाप बनानें के लिए कुल 133 गेंद का सामना किया है। गेल भारत के खिलाफ सबसे कम स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।

# टी- 20 में इस साल एमएस धोनी के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर केवल 30 रन का है। एक कैलेंडर ईयर में धोनी के द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है, कम से कम 7 टी- 20 में। धोनी ने इसी साल वर्ल्ड टी- 20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 रन बनाए थे। ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..

# क्रिस गेल भारत के खिलाफ 2 टी- 20 में 2 छक्का जमाने में कामयाब हुए तो टी- 20 क्रिकेट में 100 छक्के जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएगें। अबतक क्रिस गेल ने 50 टी- 20 में 98 छक्के जमा चुके हैं।

# भारत के हिट मैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज में 4 छक्के जमाने में सफल रहे तो टी- 20 क्रिकेट में 50 छक्का जमाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएगें। अबतक रोहित शर्मा ने 60 टी- 20 में 46 छक्के जमा चुके हैं। युवराज सिंह के नाम 55 टी- 20 में 71 छक्के हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

# वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज में यदि भारत की टीम 1 मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही तो टी- 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। अबतक टीम इंडिया ने 76 टी- 20 मैचों में 46 मैच जीत चुकी हैं। भारत के आगे इस समय श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम है जिसके नाम 46 टी- 20 जीत है और टी- 20 में पाकिस्तान के नाम सबसे ज्यादा 60 मैच जीतने का रिकॉर्ड है। BREAKING: पाकिस्तान प्रशंसकों ने बनाया कोहली का घटिया मजाक

# वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी- 20 सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यदि 4 विकेट लेने में सफल हो गए तो टी- 20 क्रिकेट के एक कैंलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन जाएगें। अबतक साल 2016 मे जसप्रीत बुमराह ने 19 टी- 20 मैचों में कुल 24 विकेट झटक चुके हैं। वैसे टी- 20 में एक साल के कैंलेंडर ईय़र में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड  डर्क नानेस के नाम हैं जिन्होंने साल 2010 में 27 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा पाकिस्तान के सईद अजमल ने साल 2012 में 25 विकेट चटकाए थे। OMG: भारत के इस खिलाड़ी ने रचा ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

# वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में यदि धोनी 3 स्टंप करने में सफल रहे तो भारत के तरफ से दूसरे ऐसे विकेटकीपर बन जाएगें जिन्होने टी- 20 में सर्वाधिक स्टंप किए हो। धोनी ने अबतक 71 टी- 20 में कुल 21 स्टंप किए हैं। धोनी से ज्यादा पाकिस्तान के कामरान अकमल के नाम टी- 20 में 32 स्टंप आउट हैं तो वहीं मुशफिकुर रहीम के नाम 23 स्टंप किए थे।

# वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो टी- 20 में केवल 1 विकेट दूर हैं  टी- 20 में 50 विकेट चटकाने में। ऐसा करते ही ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन जाएगें जो टी- 20 में 50 विकेट चटकाए हो। अभी ड्वेन ब्रावो ने 61 टी- 20 में 49 विकेट चटकाए हैं। युवराज सिंह की कप्तानी में हुआ वो जो धोनी भी नहीं कर पाए थे..

# भारत के स्पिन गेंदबाज अश्विन के नाम अबतक इस साल 21 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। यदि अश्विन 5 विकेट और झटक लेते हैं तो एक साल के कैंलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले स्पिनर बन जाएगें। वैसे इस समय पाकिस्तान के सईद अजमल के नाम साल 2010 में 16 टी- 20 में 25 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Advertisement

TAGS
Advertisement