Advertisement

केएल राहुल ने लगाया रिकॉर्डों की झड़ी, अजहर समेत सचिन की कर ली बराबरी

1 अगस्त, जमैका (CRICKETNMORE)। जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल करते हुए शानदार परफॉर्मेंस किया। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने 5

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 01, 2016 • 12:21 PM
के एल राहुल ने लगाया रिकॉर्डों की झड़ी, अजहर समेत सचिन की कर ली बराबरी
के एल राहुल ने लगाया रिकॉर्डों की झड़ी, अजहर समेत सचिन की कर ली बराबरी ()
Advertisement

1 अगस्त, जमैका (CRICKETNMORE)। जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल करते हुए शानदार परफॉर्मेंस किया। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने 5 विकेट पर 358 रन बना लिए जिसके चलते भारत को अबतक 162 रन की बढ़त मिल गई है। भारत के लिए दूसरे दिन केएल राहुल ने कमाल किया और अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया। के एल राहुल 158 रन बनाकर आउट हुए। अपने शतकीय पारी के दौरान राहुल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

# के एल राहुल वेस्टइंडीज की धरती पर भारतीय ओपनर के तौर पर अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले अजय जडेजा ने 96 रन बनाए थे जो सर्वाधिक स्कोर था। केएल राहुल ने दिग्गज अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी की

Trending


# के एल राहुल दूसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआती 3 पचास को शतक में बदले का कारनामा किया है। इससे पहले अजहर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया था।

# राहुल ने अपने करियर की शुरुआती 3 शतक विदेशी जमीन पर जड़े हैं। ऐसा करने वाले सचिन, गांगुली और राहुल द्रविड़  ने भी किया था।

# इसके अलावा के एल राहुल ऐसे 5वें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज में अपनी पहली पारी के दौरान 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। पहली पारी में सबसे ज्यादा रन ग्लेन टर्नर के नाम हैं जिन्होंने 223 नॉट आउट रन बनाए थे। अपने पहले प्यार से मिलने पहुंचे कप्तान एमएस धोनी औऱ मच गया बवाल

# जमैका के दूसरे टेस्ट मैच में शतक जमाकर के एल राहुल ने बेहतरीन खेल दिखाया और 158 रन बनाए, टेस्ट क्रिकेट में राहुल का ये सर्वाधिक स्कोर है।

# के एल राहुल ने कल छक्का जमाकर अपनी टेस्ट सेंचुरी पूरी की। इससे पहले आखरी बार साल 2013 में रोहित शर्मा ने ऐसा ही कारनामा किया था।

विशाल भगत (CRICKETNMORE)


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS