Advertisement

VIDEO: जो रूट और केएल राहुल आपस में भिड़े, लाइव मैच में जो रूट ने राहुल पर किया हमला

18 दिंसंबर, चेन्नई  (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के औपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार 199 रन बनाए। हालांकि केएल राहुल अपने पहले दोहरा शतक से चुक गए

Advertisement
VIDEO: जो रूट और केएल राहुल आपस में भिड़े, लाइव मैच में जो रूट ने राहुल पर किया हमल
VIDEO: जो रूट और केएल राहुल आपस में भिड़े, लाइव मैच में जो रूट ने राहुल पर किया हमल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 18, 2016 • 07:30 PM

18 दिंसंबर, चेन्नई  (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के औपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार 199 रन बनाए। हालांकि केएल राहुल अपने पहले दोहरा शतक से चुक गए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। जो रूट की वाइफ है बेहद खूबसूरत और बिंदास

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 18, 2016 • 07:30 PM

के एल राहुल को आदिल रशीद ने जोसेफ बटलर के हाथों कैच कराकर इस शानदार पारी का अंत किया। मैच रिपॉर्ट

Trending

तीसरे दिन केएल राहुल और जो रूट एक दूसरे से भिड़ गए। हुआ ये कि जो रूट 82वां ओवर कर रहे थे तभी जो रूट की एक गेंद को केएल राहुल ने सीधा शॉट जो रूट के तरफ गई। जैसे ही जो रूट ने गेंद को फील्ड किया वैसे ही बिना समय गंवाए गेंद विकेटकीपर के तरफ फेंक दी। लेकिन दुर्भाग्य से गेंद सीधे केएल राहुल के तरफ चली गई, यदि केएल राहुल तेजी से हरकत मे ना आकर झकतने नहीं तो गेंद उनके हेलमेट प लग सकती थी।

केएल राहुल ने कर ली महान अजहररूद्दीन की बराबरी तो ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बने

जो रूट ने ऐसी हरकत से केएल राहुल काफी एंग्री हो गए हालांकि केएल राहुल ने जो रूट को कुछ नहीं कहा लेकिन जिस प्रकार से राहुल रिएक्ट कर रहे थे उससे सही मायने में प्रतित हो रहा था कि केएल राहुल जो रूट के खिलाफ जरूर कोई कदम उठाएगें।

क्रिकेट के इस बड़े दिग्गज ने कोहली को खुद का नाम चेंज करने की दी सलाह

जो रूट ने इसके बाद तुरंत ही केएल राहुल से माफी मांगी लेकिन जो रूट ने बीच मैदान पर जो किया वो बेहद ही सहन करने वाली बात नहीं है.. आपको याद हो कि इंग्लैंड की पारी में भी विराट से ऐसी ही गलती हई थी लेकिन कोहली ने बल्लेबाज से तुंरत माफी मांग ली ..

खुलासा: अनुष्का शर्मा के इस अंदाज पर मोहित हो गए थे कोहली, और फिर हो गया प्यार

यहां देखिए जो रूट और केएल राहुल के बीच घटित हुआ ये ड्रामा..  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

Advertisement

TAGS
Advertisement