18 दिंसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के औपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार 199 रन बनाए। हालांकि केएल राहुल अपने पहले दोहरा शतक से चुक गए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। जो रूट की वाइफ है बेहद खूबसूरत और बिंदास
के एल राहुल को आदिल रशीद ने जोसेफ बटलर के हाथों कैच कराकर इस शानदार पारी का अंत किया। मैच रिपॉर्ट
तीसरे दिन केएल राहुल और जो रूट एक दूसरे से भिड़ गए। हुआ ये कि जो रूट 82वां ओवर कर रहे थे तभी जो रूट की एक गेंद को केएल राहुल ने सीधा शॉट जो रूट के तरफ गई। जैसे ही जो रूट ने गेंद को फील्ड किया वैसे ही बिना समय गंवाए गेंद विकेटकीपर के तरफ फेंक दी। लेकिन दुर्भाग्य से गेंद सीधे केएल राहुल के तरफ चली गई, यदि केएल राहुल तेजी से हरकत मे ना आकर झकतने नहीं तो गेंद उनके हेलमेट प लग सकती थी।