हरभजन सिंह और श्रीसंत इमेज ()
जुलाई 04, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार को एक टीवी शो में हिस्सा लेते हुए क्रिकट और अपने जीवन से जुड़े कई राज खोले जहां उन्होंने आईपीएल में श्रीसंत को थप्पर मारने पर चर्चा भी की।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पर जड़ दिया था जिसके बाद वे रोने लग गए थे। जब डैरेन लीमेन को भज्जी ने कहा था गर्भवती।
इस घटना पर हरभजन ने अफसोस जताते हुए बताया कि मुझे वैसा नहीं करना चाहिए था, मैं माफी मांगता हूं। साथ ही साथ हरभजन ने यह भी कह दिया कि श्रीसंत ने काफी नौटंकी कर दी थी।