SHOCKING: इस वजह से वनडे टीम में नहीं लिया गया युवराज को तो वहीं रैना की वापसी का राज खुला
6 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की वन डे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। OMG: युवराज और गंभीर को मिला
6 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की वन डे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है।
OMG: युवराज और गंभीर को मिला धोखा, इनके बदले टीम में शामिल हुआ धोनी का चहेता खिलाड़ी
एक तरफ जहां अश्वविन और जडेजा जैसे खिलाड़ी को आगे के होम सीरीज को देखते हुए वनडे से आराम दिया गया है तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों को टीम में बुलाया गया है।
Trending
BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम घोषित, इस दिग्गज खिलाड़ी की हई वापसी
लेकिन एमएसके प्रसाद के अध्यक्षता में चुनी गई टीम 15 सदस्यी टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम सुरेश रैना का है।
क्रिकेट फैन्स हालांकि इस आशा में थे कि युवराज सिंह की वापसी वनडे क्रिकेट में होगी। क्योंकि पिछले टी- 20 सीरीज में युवराज ने अपने बल्ले से अच्छा खेल दिखाया था। लेकिन युवराज को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा
युवराज सिंह की जगह टीम में सुरेश रैना लेने में सफल रहे हैं। सुरेश रैना ने भारत के लिए अंतिम वनडे मैच 25 अक्टूबर 2015 में मुंबई के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस मैच में रैना सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।
धोनी के सबसे बड़े फैन हैं विराट कोहली, बताया क्यों है कैप्टन कूल के दीवाने
अब जब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 3 वनडे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है और युवराज को टीम में शामिल नहीं किया गया है तो क्रिकेट फैन्स काफी नाराज हैं। लेकिन रैना की वापसी को लेकर क्रिकेट फैन्स नाराज नहीं है।
आपको बता दें कि घरेलू टूर्नामेंट में रैना ने अच्छा खेल दिखाया था। आखरी 3 फर्स्ट क्लास मैच में रैना ने 35, 90 और 52 रन बनाए थे। शायद चयनकर्ताओं ने रैना के शानदार घरेलू परफॉर्मेसं को देखते हुए टीम में जगह दी है।
फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
दूसरी ओर युवराज सिंह ने घरेलू फर्स्ट क्लास मैच में खेले गए मैचों में कोई खास नहीं कर पाए थे। दिलीप ट्रॉफी में युवराज सिंह ने 3 मैच में 4, 10, 17 और 21 की पारी के सहारे कुल 52 रन ही बना पाए थे।
ऐसे में चयनकर्ता ने युवराज के परफॉर्मेंस को देखकर उनको बाहर करने का मन बनाया होगा।
Just IN: गौतम गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह, मिले संकेत
यहां देखिए ट्वीटर पर भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर क्या कहना है..
Good news is Suresh Raina has been selected for IndvNz 3 ODIs series but Shikhar Dhawan dropped is Best News Of The Day :)
— $@M (@SAMTHEBESTEST) October 6, 2016
Happy to see @ImRaina back. Always go back to class. Also, 6th bowler in Indian conditions. And hopefully clear mandate for Rahane as opener
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 6, 2016
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम के लिए भारतीय टीम..
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट, मनीष पांडे, रैना, हार्दिक, अक्षर पटेल, जयंत मिश्रा, बुमराह, धवल, उमेश, मनदीप, केदार