Advertisement

आईपीएल नीलामी में नंबर-1 टी-20 गेंदबाज इमरान ताहिर को किसी ने नहीं पुछा

बेंगलुरू, 20 फरवरी| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय और टी-20 के गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर सोमवार को यहां जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में अभी किसी

Advertisement
आईपीएल नीलामी में नंबर-1 टी-20 गेंदबाज इमरान ताहिर को किसी ने नहीं पुछा
आईपीएल नीलामी में नंबर-1 टी-20 गेंदबाज इमरान ताहिर को किसी ने नहीं पुछा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 20, 2017 • 03:47 PM

बेंगलुरू, 20 फरवरी| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय और टी-20 के गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर सोमवार को यहां जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में अभी किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है। पहले चरण में उनकी बोली लगी थी लेकिन उन्हें खरीददार नहीं मिला। दूसरे चरण में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें रुचि नहीं दिखाई। 

ताहिर के अभी तक न बिकने पर भारतीय टीम के पूर्व सालमी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि, "इमरान ताहिर का न बिकना दिन की सबसे ज्यादा हैरान करने वाली खबर है। यह कैसे हुआ समझ में नहीं आ रहा।" OMG: आईपीएल ऑक्शन में इन बड़े भारतीय दिग्गजों को नहीं मिला कोई खरीददार

ताहिर ही इकलौता बड़ा नाम नहीं हैं जिनमें किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। भारतीय टीम के गेंदबाज ईशांत शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान, बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा और मध्य क्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी के लिए भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। 

इस सूची में बिग बैश लीग (बीबीएल) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के इश सोढ़ी, मिशेल सैंटनर, कोलिन मुनरो, जेम्स निशााम, दक्षिण अफ्रीका के व्यान पारनेल और इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉने बेयर्सटो भी शामिल हैं। बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और शब्बरी रहमान को भी किसी ने नहीं खरीदा। आईपीएल 2017 की नीलामी में बिके खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

हाल ही में सयैद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पूर्वी क्षेत्र को फाइनल में जीत दिलाने वाले युवा विराट सिंह को भी अभी तक कोई खरीददार नहीं मिला है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 20, 2017 • 03:47 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement