बड़ी खबर: रिद्धिमान साहा ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड
24 जुलाई, एंटीगुआ(CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने पूर्व टेस्ट कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस मैच में साहा कैरेबियाई
24 जुलाई, एंटीगुआ(CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने पूर्व टेस्ट कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस मैच में साहा कैरेबियाई धरती पर किसी एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। के मामले में महेंद्रसिंह धोनी और किरण मोरे को पीछे छोड़ चुके हैं। ये भी पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
रिद्धिमान साहा ने एमएस धोनी और किरन मोरे को पीछे छोड़ा। जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरीबियाई जमीन पर एक पारी में सर्वाधिक 4 बल्लेबाजों का शिकार किया था। ये भी पढ़ें: दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
Trending
साहा ने पहली पारी में कुल 6 शिकार किए और वह सैयद किरमानी (1976 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ) व धोनी (2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ) के साथ एक पारी में सर्वाधिक शिकार करने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
साहा ने क्रैग ब्रैथवेट (74), जैशन होल्डर (36), राजेंद्र चंद्रिका (16) , देवेंद्र बिशू (12), डैरेन ब्रावो (11) मार्लोन सैमुअल्स (1) को अपना शिकार बनाया।