पाकिस्तान के यासिर शाह ने ललकारा अश्विन को, दी मुकाबला करने की धमकी ()
दुबई, 17 अक्टूबर। शानदार फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के अग्रणी स्पिन गेंदबाज यासिर शाह ने भारत और अश्विन के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जाहिर की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट हासिल करने के साथ ही यासिर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उन्होंने 17वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि सबसे तेजी से 100 टेस्ट विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अभी भी इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमान के नाम है। उन्होंने 16 मैचों में यह कीर्तिमान रचा था।