नई दिल्ली (CRICKETNMORE). आईपीएल 2016 में जहां कोहली, डिविलियर्स और वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों का जलवा रहा तो वहीं गेंदबाजी में गुजरात लायंस के शिविल कौशिक ने अपने अजीबो गरीब गेंदबाजी से सबकी नजरों में अपनी जगह बनानें में सफल रहें यहां तक कि सोशल मीडिया पर शिविल कौशिक की जमकर चर्चा हुई। आईए इस मौके पर जानते हैं क्रिकेट के दुनिया के ऐसे 5 गेंदबाजी एक्शन जिसने अपनी अलग तरह की गेंदबाजी एक्शन ने खूब सुर्खिया बटोरी।
जैफ थॉमसन: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैफ थामसन ने अपनी गेंदबाजी एक्शन से सत्तर – अस्सी दशक में क्रिकेट प्रेमियों को आश्चर्यचकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जैफ थामसन की गेंदबाजी एक्शन किसी भी बल्लेबाज को विचलित कर आउट करने का मद्दा रखती थी। जैफ थामसन की गेंदबाजी में ना सिर्फ अजीबो गरीब एक्शन का मिश्रण था बल्कि उनकी गेंदबाजी काफी तेज होती थी। उस समय के बल्लेबाजों के लिए थामसन की गेंदबाजी का सामना करना किसी किला को फतह करने जैसा होता था. यहां तक कि उस दशक में क्रिकेटरों का कहना था कि थामसन की गेंदबाजी 180/KMPH की गति तक पहुंच जाती थी। थामसन ने अपने टेस्ट करियर में 51 मैच खेलकर 200 विकेट चटकाए।
यहां देखें थामसन की हतप्रभ करने वाली गेंदबजी एक्शन का वीडियो►