11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर में अपनी अच्छी छवी के लिए जाने जाते रहे हैं। इतना ही नहीं अपने रिटायरमेंट के बाद भी सचिन अपने ईमानदारी स्वाभाव के लिए हर एक क्रिकेट प्रेमी के दिलों में बसे हैं।
लेकिन सचिन के क्रिकेट करियर में एक ऐसा मौका आया था जब उनपर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा था जिससे क्रिकेट फैन्स के होश उड़ गए थे।
सचिन के साथ ऐसा वाक्या साल 2001 में साउथ अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुआ था। भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम बेहद ही शानदार बल्लेबाजी कर रही थी ऐसे में टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने अफ्रीकी बैटिंग लाइन अप को खामोश करने के लिए सचिन तेंदुलकर का सहारा लिया। सचिन के गेंदबाजी कमान संभालते ही बाकि भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा प्रभावी लग रहे थे. खासकर सचिन की गेंद दूसरे भारतीय गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा स्विंग हो रही थी. जिससे ना सिर्फ उस मैच में रहे मैच रैफरी माइक डेनिस हैरान हो गए बल्कि मैच को कवर कर रहे कैमरा मैन भी भौचक्के रह गए थे। कोहली के इस चहेते युवा क्रिकेटर ने लिया ये बड़ा संकल्प