अच्छी फार्म सफलता की गारंटी नहीं- संगकारा
मीरपुर/नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.) । एशिया कप में सर्वाधिक रन (246) बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा कि अच्छी फार्म सफलता की गारंटी नहीं है और व्यक्ति को कड़ी मेहनत करना जारी रखना चाहिए। संगकारा एक बार फिर कल यहां अफगानिस्तान पर मिली 129 रन की जीत में 76 रन बनाकर टीम के लिये शीर्ष स्कोरर रहे जिससे श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया। इसके पहले भारत के खिलाफ मैच में संगकारा ने शतक जड़ा था।
उन्होंने कहा कि वहां बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हमें अच्छी शुरूआत की जरूरत थी, इसलिये हमने अच्छी नींव बनाने के लिये कुछ समय क्रीज पर बिताया। यह कड़ा विकेट था, जो थोड़ा धीमा था और गेंद की टाइमिंग अहम थी। उन्होंने कहा कि आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते। आप भले ही बहुत अच्छी फार्म में हो लेकिन एक अच्छी गेंद, ध्यान भंग होना या शानदार क्षेत्ररक्षण, आपकी पारी खत्म कर सकता है। जब आप क्रीज पर हों तो आपको अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहिए। संगकारा ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों, विशेषकर गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अफगानी टीम ने सचमुच अच्छी गेंदबाजी की। तेज गेंदबाजों ने सही क्षेत्रों में हिट किया और उन्होंने स्पिनरों का बखूबी इस्तेमाल किया। उन्होंने पिच का बहुत अच्छा फायदा उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील