अंतिम ओवर में छक्के लगाकर भारत के दूसरे और विश्व के 11वें बल्लेबाज बने शमी

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:15 IST
()

फतुल्लाह/नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। श्रीलंका के खिलाफ 11वें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए पारी के अंतिम ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक नया रिकार्ड बना दिया। ऐसे करने वाले वह भारत के दूसरे और विश्व के 11वें 11 नम्बर के बल्लेबाज बन गये हैं। शमी से पहले भारत के लिए वेंकटेश प्रसाद ने 1996 में टोरंटो में पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार दो छक्के लगाए थे। उस मैच में प्रसाद ने 19 गेंदों पर 19 रन बनाए थे।

मुश्ताक अहमद (36-5) की शानदार गेंदबाजी के कारण भारत वह मैच 52 रनों से हार गया था। शमी और प्रसाद के अलावा नौ अन्य बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर दो छक्के लगाए हैं। इनमें न्यूजीलैंड के सी. प्रिंगल, वेस्टइंडीज के एचएजी एंथोनी, पाकिस्तान के वकार यूनुस, वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श, न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड, पाकिस्तान के शोएब अख्तर और दक्षिण अफ्रीका के मखाया एंटिनी शामिल हैं। भारत के खिलाफ सिर्फ बॉन्ड ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर दो छक्के लगाए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें