आईपीएल से अनुबंधित खिलाड़ी घरेलू टीमों की तरफ से खेंलें-बीसीसीआई

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.) । बीसीसीआई ने  आईपीएल से अनुबंधित खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़ने के बजाय घरेलू टीमों की तरफ से खेलने का निर्देश दिया है। बीसीसीआई ने आज अपनी सभी 27 मान्यता प्राप्त इकाईयों को सर्कुलर जारी करके यह सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि आईपीएल से अनुबंधित खिलाड़ी आईपीएल तैयारियों के लिये अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़ने के बजाय अपनी घरेलू टीमों की तरफ से खेलें।

पांचों क्षेत्र अपने संबंधित टी20 लीग 30 मार्च से पांच अप्रैल के बीच आयोजित करेगा जबकि आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में 16 अप्रैल से शुरू होगा। अधिकतर फ्रेंचाइजी टीमें अपनी खिलाड़ियों के लिये अभ्यास शिविर आयोजित करना चाहती हैं।

पश्चिम क्षेत्र लीग मुंबई में 30 मार्च, मध्य क्षेत्र लीग नागपुर में 31 मार्च से तथा उत्तर, दक्षिण और पूर्व क्षेत्र लीग क्रमश: चंडीगढ़, विजयवाड़ा और कोलकाता में एक अप्रैल से शुरू होगी। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि सभी इकाईयों से कहा गया है कि वह आईपीएल में शामिल खिलाड़ियों सहित अपने सभी क्रिकेटरों को घरेलू लीग में भाग लेने के लिये कहे। इसे आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के लिये झटका माना जा सकता है। नये सिरे से नीलामी होने के कारण वे इस बार पूरी तरह से नयी टीमों के साथ उतरेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें