आफरीदी ‘थ्री इन वन’ खिलाड़ी- अब्दुल कादिर

Updated: Tue, Feb 10 2015 23:49 IST

ई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.) । एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाने वाले शाहिद आफरीदी को ‘थ्री इन वन’ खिलाड़ी बताते हुए पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अब्दुल कादिर ने कहा कि मैं हमेशा से कहता आया हूं कि आफरीदी ‘थ्री इन वन खिलाड़ी’ हैं यानी गेंदबाज, बल्लेबाज और फील्डर तीनों। पूर्व क्रिकेटरों को इस सीनियर खिलाड़ी की आलोचना से अब बाज आ जाना चाहिये। एशिया कप के पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके आफरीदी आलोचकों के निशाने पर थे। इससे पहले टूर्नामेंट के लिये टीम में उनके चयन को लेकर भी सवाल उठाये गए थे।

पूर्व मुख्य चयनकर्ता कादिर ने कहा कि आफरीदी की गैर जरूरी आलोचना होती रही है, लेकिन अब इस पारी से उन्होंने जवाब दे दिया है। सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें सम्मान मिलना चाहिये। यह पूछने पर कि क्या वह 2015 विश्व कप में आफरीदी को पाकिस्तान की कप्तानी सौंपे जाने के पक्ष में हैं, उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि आफरीदी को पाकिस्तानी टीम का कप्तान होना चाहिये। जहां तक 2015 विश्व कप में खेलने की बात है तो अभी उसमें समय है और यह उस दौरान खिलाड़ियों की फार्म और फिटनेस पर निर्भर होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें