इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

नॉर्थ साउंड (एंटिगा)/नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.) । इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हरा दिया।  वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए एक समय इंग्लिश टीम ने 105 रनों पर ही सात विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रवि बोपारा (नाबाद 38) और स्टुअर्ट ब्रॉड (नाबाद 28) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 58 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने 44.5 ओवरों सात विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

बोपारा ने अपनी 59 गेंदों की नाबाद पारी में चार चौके लगाए, जबकि ब्रॉड ने 46 गेंदों पर तीन चौके जड़े। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए माइकल लम्ब ने 39 और जोए रूट ने 23 रन जोड़े। निचले क्रम पर टिम ब्रेस्नन ने भी 10 उपयोगी रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान ड्वेन ब्रावो और निकिता मिलर ने दो-दो विकेट लिए। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। वेस्टइंडीज ने इसी मैदान पर खेला गया पहला मुकाबला अपने नाम किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें