इंडिया की सुपर 10 में धमाकेदार शुरूआत

Updated: Mon, Feb 09 2015 02:14 IST

पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया की जीत के साथ सुपर 10 का धमाकेदार आगाज हुआ। दोनों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड में एक और जीत जुड़ गई और पाकिस्तान की झोली में एक और हार।

आज के मैच से पहले वन डे और ट्वंटी वर्ल्ड कप मिलाकर 8 बार इंडिया पाकिस्तान को हरा चुका है। ये नौंवी बार है जब वर्ल्ड कप में इंडिया ने पाकिस्तान को हराया है। ट्वंटी वर्ल्ड कप में इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार चौथी बार मात दी है। अपना तीसरा ट्वंटी 20 मैच खेल रहे अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 अहम विकेट लिए और वह मैन ऑफ द मैच रहे ।

131 रन के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया की शुरूआत थोड़ी धीमी रही लेकिन बाद में रोहित और धवन ने रनों की गति बढ़ाई। छोटे –छोटे अंतराल के बाद इंडिया के तीन विकेट गिरने के बाद कोहली और रैना को जोड़ी ने भारतीय पारी को संभाला और जीत की दहलीज तक लेकर गए। पाकिस्तान की तरफ से उमर अकमल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।

पाकिस्तान : 130/7 ( 20 ओवर ) उमर अकमल-33 रन, अहमद शहजाद- 22 रन , 
इंडिया- 131/7 ( 18.3 ओवर) विराट कोहली- नाबाद 36 रन  , सुरेश रैना- नाबाद 35 रन 
मैन ऑफ द मैच- अमित मिश्रा

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें