इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा
ग्रुप 2 के तीसरे मुकाबले में इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक तरफा मैच में 7 विकेट से हरा दिया। धोनी ने लगातार दूसरी बार टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इंडिया के जीत की नींव अमित मिश्रा और रविंद्र जडेजा ने रखी। हालांकि खिलाड़ियों ने शुरूआत में कई कैच छोड़े लेकिन गेंदबाजों ने मैच पर अपनी पकड़ बरकरार रखी और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 34 बनाए। अमित मिश्रा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए और रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। अमित मिश्रा को शानदार परफॉर्मेंस के लिए लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच मिला। उनका आखिरी ओवर सबसे महंगा रहा जिसमें उन्होंने 21 रन दिए।
वहीं 130 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका 1 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में लगा। शिखर 0 के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर रनों की रफ्तार बढ़ाई औऱ टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक लेकर गए। रोहित शर्मा के नाबाद 62 और कोहली ने 54 रन की शानदार पारी खेली और वेस्टइंडीज को मैच में वापस लौटने का कोई मौका नहीं दिया। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप 2 की पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है।
वेस्टइंडीज: 129/7 (20 ओवर) क्रिस गेल-34 , सिमन्स-27
इंडिया: 130/3 ( 19.4 ओवर) रोहित शर्मा- नाबाद 62 , विराट कोहली-54
मैन ऑफ द मैच: अमित मिश्रा
सौरभ शर्मा