एशिया कप 2014: इंडिया बनाम श्रीलंका
आज फतुल्लाह के मैदान में इंडिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला आमनें सामनें होंगी । एशिया कप में ये दोनों टीमें सबसे मजबूत टीम मानी जाती हैं और दोनों ने ही एशिया कप में अपनी शुरूआत जीत के साथ की है। 5 बार की एशिया कप चैंपियन इंडिया और 4 बार एशिया कप चैंपियन श्रीलंका की इस टक्कर का इंडिया और श्रीलंका के हर क्रिकेट प्रेमी को बड़ा बेसब्री से इंजतार रहता है।
दोनों ही टीमों में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी होने के बावजूद दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का रहेगा । टीम इंडिया और श्रीलंका की टीम के ज्यादातर चेहरे नए हैं जो पहली बार कल एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 7 महीने बाद खेलेंगी। इससे पहले 11 जुलाई 2013 में वेस्टइंडीज में हुई ट्राई सीरिज के फाइनल में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेली थी। जिसमें इंडिया को जीत मिली थी। एशिया कप में दोनों का आखिरी मैच 13 मार्च 2012 को हुआ था जिसमें इंडिया ने श्रीलंका को 50 रन से मात दी थी। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी है और दोनों ही इस मैच की जीतना चाहेंगी क्योंकि इस मैच में जीतने वाले के लिए फाइनल की राह आसान हो जाएगी।